डॉ• ओपी भारती
वजीरगंज(गोण्डा) क्षेत्र के जमुनहा मझरेती निवासी हनुमान गोस्वामी के सुपुत्र राम कुमार गोस्वामी ने नीट 2022 की परीक्षा में 99.36 % अंक प्राप्त कर क्षेत्र ही नही पूरे देवीपाटन मंडल का गौरव बढ़ाया है।
उनकी सफलता से क्षेत्रवासी उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी रहे हैं। राम कुमार पिछले 3 साल से लखनऊ में रह कर नीट की तैयारी करते रहे।
2021 के नीट की परीक्षा में चयन तो हुआ परंतु मन चाहा कालेज न मिलने से प्रवेश नही लिया।
उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फिर से तैयारी में जुट गए। जी तोड़ मेहनत कर इस बार रिकॉर्ड कायम करते हुए जबरदस्त कामयाबी हासिल किया।
राम कुमार अपनी इस सफलता के लिए अपने माता पिता व परिवार के योगदान को प्राथमिकता देते है।
आगे चल कर अच्छा चिकित्सक बनकर क्षेत्र के लिए चिकित्सा जगत में कुछ बेहतर करने की तमन्ना रखते है।




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ