Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:गंगा किनारे के 18 गांवो में जल संरक्षण, सालिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेन्ट हेतु कार्ययोजना बनाये:जिलाधिकारी



गौरव तिवारी 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। 


बैठक में वृक्षारोपण की जियो टैगिंग कम होने पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के खिलाफ गहरा असन्तोष व्यक्त किया गया तथा उनको सचेत किया कि एक सप्ताह के अन्दर अपने समस्त जियो टैगिंग के कार्य पूर्ण करा लें। 


जिला गंगा समिति की कार्ययोजना तैयार करने के लिये जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि डीएफओ, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपजिलाधिकारी कुण्डा, अधिशासी अधिकारी मानिकपुर एवं कुण्डा के साथ समन्वय स्थापित कर आगामी बैठक में कार्ययोजना के साथ उपस्थित हो। 


गंगा ग्राम समिति से समन्वय स्थापित करते हुये गंगा की सुरक्षा से सम्बन्धित समस्त कार्य कराये जाये। डीएफओ ने अवगत कराया है कि जैविक कृषि को प्रोत्साहन देने हेतु कार्ययोजना बनायी जानी है, जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को गंगा के किनारे के 18 गांवों में जैविक कृषि की कार्ययोजना उन गांवों में गठित गंगा समिति के माध्यम से बनवाये जाने का निर्देश दिया। 


गंगा के किनारे यूकेलिप्टस, खैर एवं चिलबिल के पेड़ न लगाये जाये बल्कि उन गांवो में काष्ठिक प्रजाति के पौधों के वृक्षारोपण हेतु अभियान चलाने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। 


डीएफओ ने बताया कि सभी कार्ययोजनाओं की सूचना जीडीपीएमएस वेबसाइट पर प्रेषित की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गंगा किनारे के 18 गांवो में जल संरक्षण, सालिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेन्ट हेतु कार्ययोजना बनाने के लिये डीएफओ, उपजिलाधिकारी कुण्डा, ईओ मानिकपुर, ईओ कुण्डा, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी कुण्डा एवं कालाकांकर गंगा गांव में बैठक में सम्मिलित होकर मानक के अनुसार कार्ययोजना तैयार कराकर अगली बैठक में प्रस्तुत की जाये।


 गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जाये। बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वरूण सिंह, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, पर्यावरण सेना के अजय क्रान्तिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे