Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

देल्हूपुर पुलिस एवं स्वांट टीम ने 01 कुन्तल 35Kg गांजा मय डीसीएम (महिन्द्रा) वाहन के साथ 03 तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल



वेदव्यास त्रिपाठी 

 प्रतापगढ़ शासन द्वारा अवैध ड्रग्स एवं अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), विद्या सागर मिश्र के कुशल पर्यवेक्षण में  थानाध्यक्ष देल्हूपुर  धीरेन्द्र ठाकुर, उ0नि0 रविशंकर तिवारी IC/OP शनिदेव धाम मय हमराह व स्वॉट टीम द्वारा संयुक्त रुप से देखभाल चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम देल्हूपुर (प्रतापगढ़-प्रयागराज सीमा) से 03 व्यक्तियों को 27 बण्डल में कुल 01 कुन्तल 35 कि0ग्रा0  गांजा(प्रत्येक बण्डल में 05 कि.ग्रा.)मय 01 चार पहिया डीसीएम वाहन (महिन्द्रा FURIO-17 नं- UP33BT/6554) के साथ गिरफ्तार किया गया । 


इस सम्बन्ध में थाना देल्हूपुर में मु0अ0सं0 34/2022 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा बरामद वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है ।तथा उक्त बरामदगी के संबंध में गिरफ्तार व्यक्तियों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि यह बरामद गांजा हम लोग उड़ीसा से 3500/- रू0 प्रति किलो के दर से खरीद कर लाते हैं तता 5500/- रु0 प्रति किलो के दर से बेंचते हैं, इसी से अपने परिवार का खर्च चलाते हैं ।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-1- कपिल गिरी पुत्र राम नरायण निवासी सराय पान, थाना अमेठी 2- मनीष सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी बेलदारन मोहल्ला सिटी, थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ 3- शिव कुमार पुत्र मनबोधन निवासी ग्राम सरैनी, थाना सरैनी, जनपद रायबरेली ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे