Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एसएसबी, वन तथा पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा व राष्ट्र विरोधी तत्वों से निपटने के लिये पुलिस, एसएसबी , एवं वन विभाग ने कार्यवाही तेज कर दी है । तीनो विभागों के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक सीमावर्ती थाना हरैय्या में शनिवार को आयोजित की गई । बैठक में संयुक्त टीम बनाकर सीमावर्ती क्षेत्रों की निगरानी का फैसला लिया गया ।

जानकारी के अनुसार 10 सितंबर को थाना हरैया में पुलिस उपाधीक्षक राधा रमण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि पुलिस, वन विभाग एवं एसएसबी तीनो विभाग संयुक्त टीम बना कर सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार निगरानी करेंगे । सीमा पार से होने वाली तस्करी, वनों की अवैध कटान, वन्य जीवों की हत्या तथा मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिये संयुक्त प्रयास करेंगे । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राष्ट्र विरोधी तत्वों पर अंकुश लगाने के लिये नेपाल से आने जाने वाले संदिग्ध व्यकितयों की निगरानी का भी काम करेगी । पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमन सिंह ने बताया कि हरैय्या थाना क्षेत्र में पड़ने वाली एसएसबी 9 वी बटालियन की तीन चौकियों खगरा नाका, बेरहवा नाका व पटोली नाका के अधिकारियों के साथ वन विभाग और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से फूट पेट्रोलिंग करेगी । उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ने वाली पुलिस चौकी के प्रभारी सप्ताह में तीन दिन तथा थानाध्यक्ष सप्ताह में एक दिन अवश्य पेट्रोलिग़ में शामिल होने के निर्देश दिए गए है । उन्होंने बताया कि पुलिस, एसएसबी व वन विभाग की संयुक्त टीम की फूट पेट्रोलिग़ से न सिर्फ वनो की अवैध कटान रोकने में सफलता मिलेगी बल्कि मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्र विरोधी तत्वों पर अंकुश लगाने पर सफलता मिलेगी । बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बलरामपुर जिले का दौरा कर नेपाल सीमा की निगरानी पर विशेष बल देते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे