आजीवन मासिक पेंशन की राशि में हुई वृद्धि
प्रतापगढ़ । अम्मा साहेब की पुण्य तिथि के अवसर पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा के साथ प्रार्थना सभा संपन्न हुई तथा अम्मा साहेब को उनकी स्मृति में गठित अम्मा साहेब ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर याद किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 डी0पी0 ओझा, पूर्व प्राचार्य, हेमवती नन्दन बहुगुणा पी0जी0 कालेज, लालगंज, प्रतापगढ़ द्वारा ट्रस्ट के संरक्षक शिव प्रकाश मिश्र ‘सेनानी‘ के साथ ट्रस्ट के लाभार्थियों को आजीवन मासिक पेंशन के चेक वितरित किए गए तथा सभी लाभार्थियों की मासिक पेंशन की राशि में दस रूपए की वृद्धि की घोषणा भी की गयी जो तत्काल प्रभाव से लागू होगी । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि विनीत सिंह, शिक्षक शारदा संगीत महाविद्यालय, प्रतापगढ़ का सारस्वत अभिनन्दन किए जाने के साथ अम्मा साहेब ट्रस्ट की ओर से उन्हें सम्मान पत्र से विभूषित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ0 दयाराम मौर्य ‘रत्न‘ द्वारा की गयी तथा संचालन ट्रस्टी आनन्द मोहन ओझा द्वारा किया गया ।
मुख्य अतिथि द्वारा उक्त अवसर पर कहा गया कि संसार में स्वस्थ सामाजिक मूल्यों को महत्व प्रदान करने के लिए जितनी ठोस और स्पष्ट कार्ययोजना का संचालन अम्मा साहेब ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है वह वास्तव में अभूतपूर्व है । उन्होंने कहाकि सेवा से बड़ा कार्य इस संसार में कोई दूसरा नहीं है और अम्मा साहेब ट्रस्ट द्वारा जिस प्रकार बिना किसी भेद - भाव के सभी को समान महत्व प्रदान किया जा रहा है वह वास्तव में बड़ी बात है ।
ट्रस्ट के संरक्षक शिव प्रकाश मिश्र ‘सेनानी‘ ने कहाकि अम्मा साहेब ट्रस्ट अपने कार्यों से संपूर्ण विश्व में भारत का नाम रौशन करेगी तथा भारत को संपूर्ण विश्व में गौरवान्वित भी करेगी । उन्होंने कहाकि स्वस्थ समाज के हिमायती सभी लोगों को अम्मा साहेब ट्रस्ट से जुड़ने में विलंब नहीं करना चाहिए ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाॅ0 रामबोध पाण्डेय, भानु प्रताप त्रिपाठी ‘मराल‘, परशुराम उपाध्याय ‘सुमन‘, नीलम शर्मा, शालिनी बाला सिंह, संदीप कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिंह ‘मधुर‘, कमलाकान्त शुक्ला, विनोद पाण्डेय, अनीता केसरवानी, बालेश सिंह, राकेश कुमार कनौजिया, हीरेन्द्र बहादुर सिंह, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, अवधेश सिंह, पूजा त्रिपाठी, कुसुमलता अम्मा, गुलशन अम्मा, बानो अम्मा, पद्मावती ओझा, विशाल यादव, पूजा मिश्रा तथा अम्मा साहेब ट्रस्ट से जुड़े तमाम अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ