Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुपारी किलर को प्रतापगढ़ पुलिस ने दबोचा


02 अदद पिस्टल, 01 अदद 12 बोर बन्दूक व भारी मात्रा में कारतूस बरामद
शिवेश शुकला
प्रतापगढ । पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के निर्देशन में, जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर दिये गये निर्देश के क्रम में शनिवार को एस0टी0एफ0 इलाहाबाद से प्रभारी निरीक्षक अतुल सिंह व प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह मय हमराह व उ0नि0 उमेश प्रताप सिंह मय हमराह चौकी प्रभारी लीलापुर थाना लालगंज प्रतापगढ़, देखभाल क्षेत्र हेतु थानाक्षेत्र लालगंज में थे कि मुखबीर खास से सूचना मिली कि ग्राम घरौरा, दांदूपुर सड़क के पास से एक व्यक्ति जाने वाला है जिसके पास नाजायज असलहे हैं। पुलिस ने बताया कि मुखबीर खास की इस सूचना पर तत्काल उक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुॅंचकर आपस में रणनीति तय कर मुखबीर के बताये व्यक्ति का इन्तजार करने लगे। लगभग 01ः50 बजे दोपहर में एक व्यक्ति लाल-काली पल्सर से अपने कन्धें मे एक लम्बा झोला लटकाये आता दिखाई दिया। उक्त व्यक्ति को पुलिस टीम ने रुकने का ईशारा किया। इस पर वह पुलिस टीम को देखकर अपनी मोटर साइकिल वापस मुड़ाकर भागने का प्रयास किया लेकिन हड़बड़ाहट में गिर गया जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर मोहम्मद मकसूद उर्फ बबलू पुत्र मोहम्मद नियाज नि0 घरौरा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो अदद पिस्टल 32 बोर नाजायज, 06 अदद कारतूस 32 बोर, एक नली 12 बोर बन्दूक नाजायज, 05 अदद कारतूस 12 बोर,. एक अदद मोटर साइकिल पल्सर लाल-काले रंग नं0- यूपी 72 एएफ 9129, तीन अदद मोबाइल, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक अदद राशन कार्ड बरामद करने का पुलिस ने दावा किया ।पुलिस ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त ने स्वीकार किया कि 13 दिसम्बर 2015 को थानाक्षेत्र कंधई के खुजीकला में विक्रम सिंह की, 15 दिसम्बरश2015 को थानाक्षेत्र मानधाता के गजेहड़ा जंगल में चुनमुन पाण्डेय की एवं 3 मई 2017 को थानाक्षेत्र अंतू के रामगढ़ी में यासिर की गोली मारकर हत्या की थी। इसके अतिरिक्त भी उक्त अभियुक्त ने कई घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है जिसके सम्बन्ध मे  पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। पुलिस बताया है कि अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल का लाइसेंस बरामद हुआ जिसपर अभियुक्ता द्वारा नागालैण्ड का पता अंकित कराया गया जो कि पूर्णतया असत्य है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे