Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती :विधायक दयाराम चौधरी के नेतृत्व में चला स्वच्छता अभियान


स्वच्छता को रचनात्मक आन्दोलन से जोड़ने की जरूरत
राकेश गिरी 
बस्ती । सदर विधायक दयाराम चौधरी के नेतृत्व में ‘स्वच्छ उत्तर प्रदेश, स्वस्थ उत्तर प्रदेश’ का संदेश लेकर रविवार को देवरिया मंदिर, रोडवेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। 
विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि स्वच्छता भारतीय संस्कृति का अटूट हिस्सा है। दीपावली का तो पूरा पर्व ही स्वच्छता से जुड़ा है। जिस प्रकार से हम अपने घरों की साफ सफाई करते हैं उसी ढंग से सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही देश के अनेक प्रतिष्ठितजन जिस प्रकार से स्वच्छता अभियान चला रहे हैं इसका मूल उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। पूर्वान्चल में मस्तिष्क ज्वर, जल जनित बीमारियां, बाढ के कारण पैदा होने वाली बीमारियों की बड़ी चुनौती है। स्वच्छता के द्वारा भी इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। स्वच्छता को रचनात्मक आन्दोलन से जोड़ने की जरूरत है। 
देवरिया मंदिर और बस्ती रोडवेज परिसर में चलाये गये स्वच्छता अभियान के दौरान विधायक दयाराम चौधरी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, स्वच्छता प्रभारी अमित शुक्ल,  राजेन्द्रनाथ तिवारी, क्षेत्रीय मंत्री अजय सिंह गौतम, प्रेमसागर तिवारी, रामचरन चौधरी, अनूप खरे, परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’ अमर सोनी, अनिल कुमार पाण्डेय, धर्मराज मौर्य, अजय कुमार श्रीवास्तव, रामानन्द उर्फ नन्हंे भैया, राजकुमार शुक्ल, रवि श्रीवास्तव, तीरथराम त्रिपाठी, अजय कुमार श्रीवास्तव, अनुराग दत्त पटेल, ओंकार चौधरी, लालचंद चौधरी, श्यामभवन चौधरी के साथ ही भाजपा के अनेक नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे