प्रतापगढ़ :पं0 दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का विकास खण्ड पट्टी में तीन दिवसीय (17, 18 एवं 19 अगस्त 2017) मेले का समापन ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश प्रताप सिंह ने किया। अपने सम्बोधन में उन्होने बताया कि पं0 दीनदयाल जी के जीवन और उद्देश्य से हमे प्रेरणा लेनी चाहिये तथा हमें समाज के हर व्यक्ति के विकास के लिये हमे प्रयास करना चाहिये। पं0 दीनदयाल उपाध्याय अपने जीवन के प्रारम्भिक वर्षो से ही समाज की सेवा के प्रति समर्पित थे। उन्होने जीवनपर्यन्त समाज के वंचितो के लिये चिन्ता की और उनके बेहतरी के लिये जीवनपर्यन्त लगे रहे। उन्होने शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जनहित कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी दी तथा निरन्तर विकास के लिये जोर देने पर कहा। उन्होने सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी के सम्बन्ध में कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन परिचय की पूर्ण जानकारी लोगों को प्राप्त हो रही है। प्रदर्शनी के समापन पर प्रतिभाग करने वालों विभागो और मेला में सम्मिलित होने वाले लोगों के प्रति ब्लाक प्रमुख राकेश प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त किया।
मेले में सूचना विभाग, उद्यान विभाग, बाल विकास परियोजना पट्टी, कृषि विभाग, वन विभाग, कौशल विकास मिशन, खादी ग्रामोद्योग आदि ने स्टालों के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आये सांस्कृतिक दलों के द्वारा कठपुतली के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ