गोंडा: शनिवार को आदर्श ग्राम प्रधान संगठन ने उप जिला अधिकारी मनकापुर को एक 14 सूत्री ज्ञापन देकर प्नदेश मुखिया को भेजकर निस्तारण की मांग की है एक पखवारे के मांगों के निस्तारण न किए जाने के विरोध में ग्राम प्रधान संगठन धरना प्रदर्शन का आयोजन करेगा ।
विकास खंड मनकापुर के आदर्श ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रघुनायक द्विवेदी ने प्रधान संघ की एक बैठक आयोजित की ।जिसमें 14 सूत्री मांगो का प्रस्ताव पारित किया गया । बाद में संघ के अध्यक्ष ने 14 सूत्री मांगपत्र उपजिलाधिकारी डॉक्टर अमरेश कुमार मौर्य को सौंपा है उप जिलाधिकारी को सौपे गए ज्ञापन में प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिकारियों के हस्तक्षेप रोकने व लाभार्थियों को आवंटित करने की मांग की है इसका लाभ एकल परिवारों को भी दिए जाने की मांग की गई है प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में कहा गया है कि यदि लाभार्थी ने प्रथम किस्त प्राप्त कर आवास का निर्माण शुरू किया है तो गलत तरीके से की जा रही रिकवरी को रोका जाए ।इसी क्रम में जनपद के अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधानों के अधिकारों के हनन को भी रोकने की मांग की गई है ।उप जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित है जिसमें जनपद अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतो के विरुद्ध तुगलकी आदेश को रोकने अस्थाई खंड विकास अधिकारी की नियुक्ति कराने ग्राम रोजगार सेवकों का मानदेय दिलाने कार्य योजना प्लस प्लान पर स्पीड होती है ID जनरेट करके तुरंत आवंटन करने तथा अवैध वसूली कल अवैध वसूली रोकने की मांग की है साथ ही साथ ग्राम पंचायत की सरकारी संपत्ति चकरोड नाली बंजर भूमि चरागाह सरकारी भवन तथा स्कूल पंचायत भवन आंगनबाड़ी केंद्र आज को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्तियों को दंडित एवं जुर्माने का प्रावधान करने की मांग की है ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों के साथ सचिवों को बैठने का रोस्टर जारी करने की भी मांग की गई है इस मौके पर ग्राम प्रधान जनार्दन वर्मा मिथिलेश तिवारी अवधेश कुमार उपाध्याय अमरनाथ गुप्ता दिनेश शर्मा राघवेंद्र सिंह अर्जुन यादव विनोद चौहान गोवर्धन महेंश सिंह आदि मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ