गोंडा: शनिवार को मनकापुर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस का मंडलाधिकारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मडल ने औचक निरीक्षण किया ।अधीनस्थ अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए तहसीलदार बृजमोहन ने 8 मामलों की सुनवाई की । मौके पर ही 5 मामलों का निस्तारण किया ।शनिवार को मनकापुर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस का देवीपाटन मंडल के आयुक्त यस बी यस रंगाराव व डीआईजी अनिल कुमार राय ने संयुक्त रुप से औचक निरीक्षण किया इस दौरान आयुक्त ने मनकापुर कस्बे में पार्वती पत्नी ओमप्रकाश के मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि राजस्व व पुलिस के अधिकारी मौके पर जाकर मनकापुर कस्बे में पार्वती के मकान पर बन रहे छत को डलवाएं और इसकी रिपोर्ट से उंहें अवगत कराएं ।मामले में विपक्षी सतीश गुप्ता ने न्यायालय का हवाला देकर अधिकारियों को मुश्किल में डाल दिया था लेकिन आयुक्त डीआईजी ने प्रार्थना पत्र को सुनवाई के बाद निस्तारित कर दिया । उधर मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौबेपुर गांव निवासी राम मनोरथ वर्मा पुत्र बद्री प्रसाद के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए डीआईजी ने कहा कि जमीन पर जबरन कब्जा करने वाले लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करें ।चौबेपुर गांव की राजकरन आदि मिलकर राम मनोरथ की बैनामे की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है पिछले कई वर्षों से राम मनोरथ अधिकारियों की गणेश परिक्रमा करता चला रहा है आयुक्त देवीपाटन मंडल व डीआईजी के ताजा निर्देश से उसे उम्मीद की एक किरण अवश्य दिखी है ।उधर एक अन्य मामले में सुनवाई करते हुए भिटौरा गांव के मुरारी सिंह पुत्र बलराम सिंह की जमीन पर घनश्याम सिंह नामक एक शख्स अतिक्रमण कर रखा है मामले में डीआईजी ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं । आयुक्त देवीपाटन मंडला रंगा राव ने तुलसीपुर व मानपुर गांव के बीच गिरजेश श्रीवास्तव के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए खंड विकास अधिकारी मनकापुर को चकमार्ग पर खडजा लगवाने का तुरंत निदेश दिया और कहा कि राजस्व व पुलिस अधिकारी जमीन पर अवैध कब्जों के मामले में त्वरित कार्यवाही करें । अधिकारियों ने कहा कि जमीनों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा ।समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह के अलावा मनकापुर क्षेत्र के विभिन्न गांवो के लेखपाल भी मौजूद रहे है ।
मनकापुर में आयोजित समाधान दिवस का मंडलाधिकारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया औचक निरीक्षण
अगस्त 19, 2017
0
Tags


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ