गोंडा:मनकापुर क्षेत्र में महिलाओं की चोटी कटने के मामले में इजाफा हुआ है शुक्रवार की रात मनकापुर के समसा पुर गांव में एक महिला की चोटी कट गई पीड़ित दशा में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में भर्ती कराया गया । जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है । मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के समसापुर गांव में रूमा देवी पत्नी पप्पू वर्मा खा पीकर रात में सोने चली गई ।शनिवार को घर में जब वह उठी तो उसकी चोटी कटी हुई मिली ।इसके बादआरती को बेहोशी की दशा में सीएचसी मनकापुर लाया गया जहां घंटों उपचार के बाद जब महिला सामान्य नहीं हुई तो चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है फिलहाल इलाके में चोटी कटने की घटनाओं से महिलाएं दहशतमें है अधिकांश महिलाओं ने चोटी करने के बजाय जूड़ा बनाना शुरू कर दिया है ऊधर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज ने महिलाओं को सशंकित कर रखा है अब तक मनकापुर छपिया बभनजोत वजीरगंज क्षेत्र में चोटी कटने की दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं l
गोंडा:मनकापुर में चोटी कटने के मामले में हुआ इजाफा
अगस्त 19, 2017
0
Tags


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ