Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:साड़ व बाइक एक्सीडेंट आया नया मोड़,परिजनों ने हत्या की जताईआशंका

अमरजीत सिंह 
फैजाबाद: पटरंगा  थाना क्षेत्र में साड़ व बाइक एक्सीडेंट में हुई मौत के मामले ने नया मोड़ आ गया है परिजनों ने अब हत्या की आशंका जताई है और अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मॉग की है 
        गौरतलब है कि गुरूवार की रात लगभग आठ बजे पटरंगा थाना क्षेत्र के रौजागांव अलियाबाद मार्ग पर दिवाली के समीप सड़क पर अचानक सांड़ व बाइक सवार की टक्कर हो गई थी टक्कर में सांड़ की मौके पर मौत हो गई थी और गम्भीर रुप से घायल बाइक पर सवार नियाज पुत्र रईस निवासी अहलनमऊ थाना टिकैतनगर की उपचार के दौरान मौत हो गई थी एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष समशेर बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंच कर सांड़ को कब्जे में लेकर तत्काल शव को दफना दिया था जो सवालो के घेरे में है परिजनो ने बताया कि बाइक व सांड़ की टक्कर हो गई और दोनो की मौत हो गयी बाइक मे खरोच तक नही आयी तब परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए तहरीर दी है थानाध्यक्ष शमशेर सिंह ने बताया कि ये अफवाह है कोई तहरीर नही मिली है 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे