खुटेहना (बहराइच)। शिवदहा ग्राम पंचायत में संक्रामक बीमारियों का प्रकोप फैल गया है। संक्रामक बीमारियों की चपेट में आकर मासूमों समेत 13 लोग बीमार हैं। सूचना स्वास्थ्य केंद्र पर दी गई है। लेकिन कोई भी चिकित्सक गांव नहीं पहुंचा है। जिससे पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। सभी ने सीएमओ को मामले से अवगत कराया है।
पयागपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवदहा के मजरा ककरहा व कंजेभरिया में संक्रामक बीमारी फैल गई है। इस बीमारी की चपेट में गांव निवासी राखी (4), रंजना (3.5), चंदन (3), अनवर अली (35), गिरिजा देवी (30), बाबूलाल (40), प्रदीप (13) तथा अतुल कुमार (15) समेत 13 लोग आ गए हैं। संक्रामक रोग फैलने की सूचना गांव निवासी अनवर अली तथा बाबूलाल ने स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर दी। लेकिन कोई भी चिकित्सक टीम के साथ गांव नहीं पहुंचा है। वहीं रोगियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। परेशान ग्रामीणों ने सीएमओ डॉ. अरुण कुमार पांडेय को फोन कर मामले से अवगत कराया गया है। इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके पांडेय का कहना है कि सूचना नहीं थी। अब पता चला है, चिकित्सकाें की टीम भेजकर पीड़ितों की इलाज कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ