डॉ ओपी. भारती
गोंडा :वजीरगंज क्षेत्र के चंदापुर महोलिया में शनिवार को दोपहर को बाइक सवार दो लुटेरों ने एक महिला को लूट लिया।पीड़िता की तहरीर पुलिस ने नहीं लिया है।
क्षेत्र के चंदापुर महोलिया निवासिन आस्मा इलाहाबाद बैंक चंदापुर से 13000 हजार रूपये निकाल पासबुक , रूपया झोला में रख कर गोंडा - फैजाबाद हाईवे स्थित एक सब्जी की दुकान पर सब्जी खरीदने लगी। अभी सब्जी खरीद कर घर की ओर चली ही थी कि तब तक एक बाइक पर सवार दो बदमाश झोला लेकर नवाबगंज की ओर भाग गये । पीड़िता इसकी शिकायत करने थाने पर गई, परन्तु वहाँ भी कोई कार्यवाही नहीं हुई । इस घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रामदरश यादव ने घटना की अनभिज्ञता बताई ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ