राकेश गिरी
बस्ती । जिला पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शासीनिकाय एवं राष्ट्रीय एकीकरण समिति की बैठक जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुयी। बैठक के प्रारम्भ में परियोजना निदेशक आरपी सिंह ने संचालन करते हुए पिछली बैठक की कार्यवाही अनुपालन आख्या से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया। विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि हरीश सिंह के प्रश्न पर कि जिला बेसिक शिक्षा समिति की बैठक बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजित नही करायी जाती है, को संज्ञान में लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बेसिक शिक्षा को कारण स्पष्ट करने तथा नियमित बैठक कराने का निर्देश दिया। शासीनिकाय की बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों/जनप्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जनपद में विकास कार्यो से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। जनप्रतिनिधियों में जनपद की क्षतिग्रस्त सड़कों विशेष तौरपर बस्ती से गनेशपुर मार्ग, बस्ती से काॅटे, सोनूपार कैली मार्गो को सही कराने की मांग उठायी गयी इस पर मुख्य विकास अधिकारी पाण्डेय ने अधिशाषी अधिकारी लोक निर्माण विभाग को तत्काल कार्यवाही कर क्षतिग्रस्त सड़को को सही कराने एवं आवश्यकतानुसार नयी सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। परियोजना निदेशक ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को जनपद के विकासगत विभिन्न योजनाओं में प्रगति की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया, जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना के तहत करायी जा रही कार्यो की स्थिति, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहो में प्रगति की स्थिति, वृक्षा रोपण, नलकूपों की संचालन की दशा, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता मिशन एवं जल निकासी की स्थिति आदि से संबंधित विन्दुओं पर समीक्षात्मक चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये। जनप्रतिनिधि सदस्यों ने वृक्षा रोपण के कार्य में वन विभाग की उदासीनता को रेखाकित करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष भौतिक प्रगति दर्शाने पर बल दिया। इस बैठक में सासंद प्रतिनिधि श्री राजेष पाल चैधरी एवं अन्य विधायको के प्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में जिलाधिकारी श्री अरविन्द कुमार ंिसह थोडेे समय के लिए उपस्थित रहे तथा बाढ़ आदि बिन्दुओं पर चर्चा हेतु अन्य बैठक एवं आवष्यक कार्यो में भाग लिया।
बैठक के अगले चरण में उपस्थित जनप्रतिनिधि सदस्यों एवं अधिकारियों ने राष्ट्रीय एकीकरण समिति के बैठक उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए जनपद के विभिन्न धर्माे के लोगो में आपसी भाई चारा, धन निर्पेक्षता, राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करने संबंधी विभिन्न बिन्दु पर चर्चा करते हुए अपनी राय रखी, जिस पर सर्व सहमति पूर्वक विचार विमर्श किया गया। मुख्य विकास अधिकारी पाण्डेय ने अवगत कराया कि जनपद में पूरी तरह से आपसी भाईचारा एवं शान्ति कायम है। कही से भी इस संबंध में कोई अप्रिय सूचना नही है। वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल श्रीवास्तव एवं श्री जगवीर ने आचार्य राम चन्द्र शुक्ल की मूर्ति को पुर्नस्थापित करने की मांग किया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने ईओ नगर पालिका को इस संबंध में नियमानुसार कार्यवाही कर सभी के सहयोग से निर्धारित स्थान पर आचार्य राम चन्द्र शुक्ल जी की आदम कद प्रतिमा को पुर्नस्थापित कराये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त बैठको में सदस्य खादिम हुसेन, संत प्रकाश त्रिपाठी, सहित मा0 विधायकगण के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न विभागो के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ