Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त,कई मृत





मुजफ्फरनगर के खतौली में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन के करीब 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है। यह ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी। सूचना मिलते ही आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया। एंबुलेंस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। 
सूत्रो के हवाले से खबर मिल रही है कि इस हादसे में करीब 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, हालांकि रेलवे ने अभी इसकी पुष्टी नहीं की। 

ATS करेगी टेरर लिंक की जांच
एटीएस फिलहाल इस हादसे की बारीकी से जांच करेगी। वह पता लगाएगी कि क्या यह एक सामान्य हादसा है या फिर साजिशन इस घटना को अंजाम दिया गया है। बताते चलें कि इससे पहले भी आतंकियों के निशाने पर भारतीय रेल रही है।
रेलवे ट्रैक पर रखा था IED
हाल ही में बिहार में भी ट्रेन को निशाना बनाने के लिए आतंकियों ने रेलवे ट्रैक पर IED का इस्तेमाल किया था। हालांकि इस हमले की साजिश को सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया था। दुबई से पकड़े गए नेपाल मूल के आतंकी सरगना शमसुल हुदा ने भी भारत में रची जा रही आतंकी साजिशों का खुलासा किया था। 
शमसुल हुदा ने खोले थे कई राज
शमसुल हुदा ने एजेंसियों को बताया था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में आतंकी हमलों के लिए अब भारतीय रेलवे को निशाना बना रही है। दरअसल बिहार के घोड़ासहन में इससे पहले हुदा के गुर्गों ने रेलवे ट्रैक पर बम रखा था लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इस साजिश को विफल कर दिया था।
ट्रायल था ट्रेन में बम ब्लास्ट
वहीं इसी साल कानपुर में भी ट्रेन में कम तीव्रता वाले ब्लास्ट की खबरें आईं थीं। इस हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था। हमले की साजिश रचने वाले आतंकियों ने एटीएस को बताया था कि यह ब्लास्ट ट्रायल के तौर पर किया गया था। इन आतंकियों का लिंक आतंकी संगठन आईएस के खुरासान मॉड्यूल से था।
क्या है मामला
ट्रेन हादसा शनिवार की शाम 5 बजकर 46 मिनट पर हुआ है। ट्रेन नंबर-18477 पुरी-उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जा रही थी। अचानक ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा खतौली के रिहाइशी इलाके में हुआ है। हादसा इतना भयावह है कि ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे लोगों के घरों पर चढ़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही दिल्ली से NDRF और डॉग स्क्वॉड टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।
नोट:- कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त के बाद हादसे से जुड़े हेल्पलाइन नंबर हैं- 94106 09434, 0121-2604977, 94544 55183, 9410609434, 0121-2604977

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे