खुर्शीद खानसुलतानपुर. यूपी के सुल्तानपुर जिले की पुलिस टीम ने आर्मी के फर्जी पेपर्स के सहारे वाइन की तस्करी करने वाले 2 तस्करों को NH 56 पर स्थित धम्मौर थाना क्षेत्र के दादूपुर एरिए से अरेस्ट किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से मार्केट में 25 लाख रुपए कीमत की 3212 लीटर वाइन बरामद हुई है।NH 56 पर धम्मौर थाना क्षेत्र में पड़ी रेड से हुआ खुलासाजानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर धम्मौर थाना क्षेत्र के दादूपुर के पास वाइन तस्कर लाखों रुपए कीमत की वाइन लेकर तस्करी के लिए निकलने वाले हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच टीम धम्मौर पुलिस हरकत में आ गई। संयुक्त टीम ने मिली सूचना के आधार पर ट्रक को रोककर पूछताछ शुरू किया। ट्रक में लदे सामान की बात पूछी तो ट्रक ड्राइवर और खलासी ने उनको फोर्स का एक लेटर थमा दिया।लेटर में चेकिंग पर रोक के थे आर्डरइस लेटर में 27 आइटम की डिटेल के साथ लिखा था कि ये सामान झारखंड भेजा जाना है। यही नहीं इस ट्रक को किसी भी चेकपोस्ट पर रोका न जाय न ही पुलिस, आरटीओ द्वारा चेक करने में डिटेन किया जाये। लेकिन पुलिस ने शक के आधार पर कन्टेनर को जब चेक किया गया तो पुलिस टीम आवक रह गई। ट्रक में पहले पुरानी फ्रिज के कवर रखे थे और इसके पीछे वाइन की कार्टून रखे थे। बताया जा रहा है कि वाइन की ये खेप हरियाणा से झारखंड जा रही इस शराब से भरे ट्रक को कई जगह पिकेट पर रोका गया लेकिन इन लोगों के पास सेना का पत्र देखकर किसी ने इनकी तलाशी नहीं ली।अलग-अलग कार्टून में थी वाइन की इतनी बाटलएडिशनल एसपी सूर्य कान्त त्रिपाठी ने बताया कि मिनी ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 146 कार्टून में 1752 बाटल के अलावा 137 कार्टून में 3288 पेटी हाफ, 77 पेटी 3696 क्वार्टर कुल 3212 लीटर कीमती जिसकी कीमत 25 लाख 48 हजार 800 रूपये है बरामद की गई।
25 लाख की वाइन के साथ 2 अरेस्ट, लगा रखे थे फोर्स के फर्जी पेपर्स
अगस्त 19, 2017
0
Tags


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ