बस्ती:उत्तर प्रदेश में शासन सत्ता बदलने का असर बस्ती जिले में दिख गया सपा शासनकाल में चुने गए हरैया विकासखंड के ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश हुआ है। 55 बीडीसी सदस्यों ने नोटरी एफिडेविट के माध्यम से जिलाधिकारी से मौजूदा ब्लाक प्रमुख मदन सिंह को हटाने की मांग की है। मौजूदा ब्लाक प्रमुख के खिलाफ हुए अविश्वास प्रस्ताव का नेतृत्व पूर्व प्रमुख योगेंद्र सिंह करते हुए कहा क्षेत्र के विकास में कमीशनखोरी जमकर करने के कारण अविश्वाश प्रस्ताव पेश करना पड़ा है। उधर जिलाधिकारी ने सूची में शामिल बीडीसी सदस्यों से बारी बारी से हस्ताक्षर करा पूरी सूची सीडीओ को भेज दी ताकि निर्वाचन फार्म से मूल हस्ताक्षर का मिलान करते हुए निर्धारित कार्यवाही पुरी कराई जाएगी।
बस्ती :हरैया विख . के प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश
अगस्त 19, 2017
0
Tags


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ