असगर नकी
सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में ला एन आर्डर फेल होकर रह गया है। एक ओर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा है तो दूसरी तरफ पुरानी रंजिश में अधेड़ को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों का निशाना बनाया। 4 घंटे के अंदर जिले में अंजाम पाई 2 वारदातों से समूचा जिला थर्रा उठा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मोतिगरपुर थाने का मामला
जानकारी के अनुसार पहली घटना जयसिंहपुर तहसील के मोतोगरपुर थाने की है। यहां पति हरीलाल ने पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी कैलाशी देवी 50 पर लोहे की रॉड से प्रहार कर दिया। गम्भीर चोट आने के कारण कैलाशी 50 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं आरोपी पति वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। उधर ग्रामीण मृतका को सीएचसी मोतिगरपुर लेकर आए जहाँ ड्राक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ मोतिगरपुर धनंजय सिंह ने बताया कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दुकान मे घुसकर मारी तीन गोलियाँ
इसी क्रम में कोतवाली नगर के चुनहा रोड के कटावा के मोड़ पर सिंह ट्रैडिंग बिडिंग मैटेरियल के दुकान पर बैठे महेंद्र 45 को अज्ञात बाइक सवार बदमाशो ने दुकान में घुस कर उस पर फायर झोंक दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने महेंद्र पर ताबड़तोड़ 3 गोलियाँ दागी जिससे वो बुरी तरह जख्मी होकर तड़पने लगा। वारदात को अंजाम देकर बदमाश हवा में असलहे लहराते हुए शहर की ओर निकल गए। घटना की सूचना के बाद दामाद ने आसपास के लोगों की मदद से महेंद्र को डिस्ट्रिक्ट हास्पिट्ल पहुंचाया। जहाँ महेंद्र की नाजुक हालत देख डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया। परिजनों की माने तो वहाँ पर भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार 35 साल पहले महेंद्र के पिता राम देव सिंह की भी हत्या की गई थी।
एसपी बोले दर्ज होगी FIR
इस बाबत एसपी अमित वर्मा से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलते ही दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल पुलिस की टीम मामले के खुलासे के लिए लाग गई है।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ