सतेन्द्र खरे
कौशाम्बी:किसी राज नेता का जिक्र आते ही मासूम बच्चो के जेहन में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु यानी चाचा नेहरू की तस्वीर उभर कर आती है । लेकिन अब कौशाम्बी के चायल विधान सभा के बच्चे चाचा नेहरु के साथ अपने विधायक अंकल का गुणगान करते नहीं थक रहे है ।इसका कारण है कि चायल विधान सभा के विधायक संजय गुप्ता ने प्राइमरी के बच्चो को अपने 44वे जन्मदिन पर हेलीकाफ्टर से अपनी विधान सभा की सैर कराई | जिससे चलते सरकारी स्कूल के बच्चे हेलीकाप्टर की सैर के बाद खुसी से फूले नहीं समां रहे है। यही वजह है कि बच्चो ने अपने चहेते विधायक को अब एमएलए अंकल यानी विधायक चाचा कहना शुरू कर दिया है |
कौशाम्बी जिले के चायल विधायक संजय गुप्ता ने आज अपना 44 वां जन्म दिन बेहद अनोखे अंदाज में मनाया | बीजेपी विधायक ने जन्म दिन के पालो को यादगार बनाने के लिए उन्होंने अपने विधान सभा के 100 सरकारी स्कूल के प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल के पढ़ने वाले बच्चो को अपने निजी खर्च पर हेलीकाप्टर की सैर कराइ | इसके लिए विधायक संजय गुप्ता ने 5 लाख रुँपये खर्च कर अमेरिकन कंपनी द्वारा निर्मित आर-44 हेलीकाप्टर को किराए पर मगवाया | हेलीकाप्टर के चालक कैप्टन अनूप दीक्षित के मुताबिक सरकारी स्कूल के बच्चो को आसमान की सैर कराने वाला यह हेलीकाप्टर आर-44 है | जिसको अमेरिकन कंपनी ने बनाया है | वैसे तो इस हेलीकाप्टर पर तमाम लोगो को हवाई रास्ते से सैर करा चुके है | सुपरस्टार हेमा मालिनी भी इस हेलीकाप्टर से हवाई यात्रा कर चुकी है , लेकिन आज वह सरकारी स्कूल के बच्चो को सैर कराने वाले है जिसको लेकर वह भी बच्चो की ही तरह रोमांचित है |
बीजेपी विधायक संजय गुप्ता से जब मीडिया के उनके इस खास तरह के आयोजन के बारे में सवाल किया तो उन्होंने बताया कि वह जनता के प्रतिनिधि है | आज जो कुछ की उनके पास है वह चायल विधान सभा की 3 लाख 50 हज़ार की आबादी वाली जनसँख्या की ही बदौलत है | उन्होंने बताया कि वह अपने विधानसभा के हर एक बासिन्दे को अपना परिवार मानते है और चुकि आज उनका जन्म दिन है इसलिए उन्होंने अपना जन्म दिन अपनी विभाग सभा के लोगो के साथ यानी अपने परिवार के साथ मनाया है | अपने परिवार के बच्चो को खुसी देने के लिए वह इससे भी बड़ी रकम खर्च कर सकते है |
सरकारी स्कूल के बच्चो ने कभी यह अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक विधायक ऐसा भी होगा जो उन्हें सपनो की दुनिया सा लगने वाले आसमान की सैर कराएगा | चायल विधान सभा के 100 बच्चो को बीजेपी विधायक ने चुना | ये वो बच्चे है जो अपनी क्लास स्कूल में पढाई और खेल में हमेसा अव्वल आते है | हेलीकाप्टर से आसमान की सैर करने के बाद बच्चो में खासा रोमांच दिखा | बच्चो के मुताबिक उन्हें हवाई यात्रा करके बहुत मजा आया है , वह अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायेगे | हेलीकाप्टर यात्रा का सारा श्रेय अपने विधायक चाचा को देते हुए बच्चो ने कहा कि अब वह चाचा नेहरू की ही तरह उनके लिए एमएलए अंकल यानी विधायक चाचा बन गए है |




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ