Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बाढ़ का कहर : बलरामपुर जिले में आज हुई 7 लोगों की डूबकर मौत


अखिलेश तिवारी 
अब तक डूब कर मरने वालों की संख्या हुई 13
बलरामपुर । जिले में गत एक सप्ताह से नेपाल द्वारा छोड़े गए पानी के कारण राप्ती में भीषण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है । राप्ती नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है । हालांकि इस बीच जल स्तर लगातार घट रहा है । इसके बावजूद अभी भी 250 से अधिक गांव पानी में डूबे हुए हैं । आज विभिन्न थाना क्षेत्रों मैं 7 लोगों के डूब कर मरने की सूचना है । अब तक कुल मिलाकर 13 लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है ।
           जानकारी के अनुसार जनपद में राप्ती नदी के बाढ़ से 350 से अधिक गांव प्रभावित हो चुके हैं । बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हजारों लोग अभी भी बाढ़ में फंसे हैं । समुचित व्यवस्था ना होने के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलते समय दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं । शुक्रवार को 7 लोगों की बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई । प्रभारी निरीक्षक गैसड़ी विकास श्रीवास्तव के अनुसार गैसड़ी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर दो लाश मिली जिसमें शाहिद 15 वर्ष पुत्र सलीम नेवालडीह गैंसड़ी, सीताराम 22 वर्ष पुत्र रामतेज मिश्रोलिया गैसड़ी के रूप में पहचान हुई है । थाना अध्यक्ष महाराजगंज तराई डॉक्टर उपेंद्र राय के अनुसार महाराजगंज तराई क्षेत्र में मन्ना देवी 12 वर्ष पुत्री रामसूरत निवासी रमवापुर महदेय्या महाराजगंज तराई की मौत डूबने से हुई जिसकी लाश बरामद कर ली गई है । प्रभारी निरीक्षक उतरौला अभिषेक सिरोही ने बताया कि उतरौला क्षेत्र में आज अलग-अलग स्थानों पर तीन लाश बरामद हुई है  जिनमें  प्यारी देवी 65 वर्ष ग्राम बारम उतरौला, मनीराम 55 वर्ष निवासी फगुइया उतरौला तथा वजीज 20 वर्ष निवासी रेहरा माफी उतरौला के रूप में पहचान हुई है । थानाध्यक्ष कोतवाली देहात संजय कुमार के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र में हकीमुल्ला 20 वर्ष प्रेम नगर संझवाल थाना कोतवाली देहात की डूबकर मौत हुई जिसकी लाश बरामद की गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे