गोंडा : टाई बांधने समय छात्र की टाई टीचर के लैपटॉप में लग जाने के कारण टीचर ने छात्र की पिटाई कर दी। जब इसकी शिकायत लेकर आभिभावक स्कूल गए । तो टीचर ने बच्चे को अगले दिन धूप में सारा दिन खड़ा रखा है । जिसकी लिखित शिकायत लेकर गार्जियन के साथ बच्चे थाने पहुंचे।
तरबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनपुर निवासी संदीप कुमार तिवारी थाने में दिए गए तहरीर में लिखा है। कि उनके दो पुत्र आदित्य और अनुज जुपिटर स्कूल तरबगंज में क्लास फाइव तथा क्लास वन के छात्र हैं । मेरे बेटे द्वारा टाई बांधते समय टाई टीचर के लैपटॉप में लग गया । जिससे नाराज होकर उन्होंने छात्रों की पिटाई कर दी । जब छात्र घर पहुंचे इसकी शिकायत उन्होंने गार्जियन से की । अगले दिन वह खुद बच्चों के साथ स्कूल पहुंचकर शिकायत किया । तो स्कूल से उनके जाने के बाद उनके दोनों पुत्रों को धूप में बैठा दिया गया। और हिदायत दी गई अगर किसी दिन गार्जियन से शिकायत करोगे तो तुम्हें यही दंड मिलेगा । दोनों छात्र जब घर पहुंचा तो उन को बुखार आ गया । और उन्होंने अपने माता पिता से आप बीती बताइए। इस पर संदीप दोनों छात्रों को लेकर तरबगंज थाने में पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। स्कूल में लगे सीसीटीवी में सारे प्रकरण कैद हो गए हैं। प्रधानाचार्य विष्णु मिश्रा ने बताया दोनों छात्र टाई लेकर एक दूसरे के ऊपर फेंक रहे थे । इसीलिए बच्चे को डांटा गया था। और छात्र को पीछे बैठा दिया गया था। स्कूल में किसी भी बच्चे को मारा पीटा नहीं जाता है। अभिभावक का आरोप निराधार है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ