Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जनसुनवाई में लापरवाही अधिकारियों पर भारी, जिलाधिकारी ने 7 जिला स्तरीय अधिकारियों का रोका वेतन



प्रतापगढ़ :मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले जनसुनवाई कार्यक्रम में हिलाहवाली और लापरवाही जिला स्तरीय अधिकारियों पर भारी पड़ी। जिलाधिकारी शरद कुमार सिंह ने जनसुनवाई और जन शिकायतों की समीक्षा के दौरान मानक से कम प्रगति वाले डायट प्राचार्य ओम प्रकाश त्रिपाठी, ए0आर0टी0ओ0  एस0सी0 यादव, सचिव मण्डी परिषद  कशमीर सिंह यादव, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण  एन0के0 द्विवेदी, प्रभागीय वन निदेशक  वाई0पी0 शुक्ला, ए0आर0एम0 रोडवेज  सी0के0 भाष्कर एवं बी0एस0ए0 आई0डब्लू0एम0पी0 ,एस0के0 सिंह एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया एवं अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई  भानु प्रताप सिंह से स्पष्टीकरण मांगा। समीक्षा के दौरान ये सभी अधिकारी अनुपस्थित भी थे।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को आगाह किया है कि मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले इस कार्यक्रम में हिलाहवाली भारी पड़ेगी इसलिये सभी अधिकारी सुनिश्चित कर लें कि जनसुनवाई और जन शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें और उसकी सूचना आनलाइन शासन को और जिलाधिकारी कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे