गोण्डा: वजीरगंज |वजीरगंज क्षेत्र के खिरिया में गुरुवार देर शाम बाइक सवार दो लुटेरों ने एक दुकानदार को लूट लिया।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
क्षेत्र के पेड़राही निवासी विकास सिंह द्वारा दर्ज कराए रिपोर्ट के अनुसार वे मोतीगंज थाना क्षेत्र के कहोबा स्थित अपनी दूकान से देर शाम साढ़े नौ बजे अपने घर आ रहे थे।वे जब खिरिया गांव के नजदीक नहर पर पहुंचे तभी पीछे से एक बाइक पर आए दो लोगों ने उन्हें रोक कर असलहा दिखा कर छः हजार रूपये नगद,मोटर सायकिल ,मोबाइल तथा जरूरी कागजात लूट लिए व नहर पटरी के रास्ते से भाग गए।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध लूट की धारा में रिपोर्ट दर्ज किया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ