Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शासकीय ऋण योजनाओं को प्राथमिकता पर लेते हुये सभी बैंक ऋण स्वीकृत करें:डीएम


 सुलतानपुर । जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह ने सभी बैंकों के समन्वयकों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी बैंक शासकीय ऋण योजनाओं को प्राथमिकता पर लेते हुये ऋण स्वीकृत कर वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट में बैंको की जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। 
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में लघु एवं सीमांत कृषकों के फसली ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत एन.आई.सी. के पोर्टल पर 71736 खाते उपलब्ध थे, जिसमें से 71433 खातों की मैपिंग हुई है। इनमें से 36124 खातों में आधार संख्या दर्ज किये गये हैं। उन्होंने कहा कि फसली ऋण मोचन योजनार्न्तगत लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित होने के लिये आधार संख्या आवश्यक है। इसलिये सभी बैंक लघु एवं सीमांत कृषकों के खातों को आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रति 10 बैंक शाखा पर एक आधार नामांकन एवं अपडेट सुविधा केन्द्र की स्थापना की जानी है। सभी बैंक कल तक बैंक शाखाओं का चयन कर सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 
जिलाधिकारी ने वार्षिक ऋण योजना की प्रगति तथा ऋण जमानुपात की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर सभी सम्बन्धित बैंको के प्रबन्धकों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वार्षिक ऋण योजना में जिले के औसत से कम प्रगति वाले बैंक विशेष प्रयास करें। उन्होंने समीक्षा में पाया कि सुलतानपुर में बैंको का ऋण जमानुपात वर्तमान त्रैमास में 24.93 प्रतिशत है, जबकि ऋण जमानुपात 40 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिये। जिलाधिकारी ने ऋण जमानुपात बढ़ाने हेतु 06 सदस्यीय विशेष उपसमिति गठित की। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा स्पेशल कम्पोनेन्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष ऋण पत्रावलियां स्वीकृत करने तथा अब तक स्वीकृत ऋण पत्रावलियों पर ऋण वितरण की कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को विशेष प्राथमिकता पर लेने तथा अधिक से अधिक समूहों को रिवाल्विंग फण्ड एवं बैंक क्रेडिट दिये जाने के निर्देश दिये। अब तक 976 समूहों को रिवाल्विंग फण्ड एवं 114 समूहों को बैंक क्रेडिट दिया जा चुका है। जिलाधिकारी ने सभी बैंक समन्वयकों को निर्देशित किया कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्राथमिकता पर लेते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करें। अब तक कुल 36075 कृषकों की प्रिमीयम की कटौती विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा की गयी है। 
बैठक में जनपद में नई बैंक शाखा के खोलने, शतप्रतिशत बचत बैंक खातों में आधार एवं मोबाइल नम्बर की सीडिंग, आरसेटी सुलतानपुर को आवंटित भूमि पर भवन निर्माण, 2022 तक किसानों की आय दुगना करने सम्बन्धी योजनाओं की प्रगति समीक्षा की गयी तथा निर्धारित लक्ष्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की भी बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा में पाया गया कि 2017-18 में 25 के सापेक्ष 09 ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किये गये जिसमें 750 युवाओं को विभिन्न ट्रेडों का प्रशिक्षण देकर लाभान्वित किया गया। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि.रा. अमरनाथ राय, बैंक आफ बड़ौदा के क्षेत्रीय उपमहाप्रबन्धक के.सी.शुक्ला, आर.बी.आई. के प्रतिनिधि मितेश शर्मा, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, जिला कृषि अधिकारी विनय कुमार तथा विभिन्न बैंको के समन्वयक उपस्थित थे। बैठक का संचालन एल.डी.एम. शैलेन्द्र कुमार ने किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे