Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पुलिस ने शराब माफियाओ के मंसूबो पर फेरा पानी ,पचीस लाख की अबैध शराब बरामद



खुर्शीद खान 
सुल्तानपुर। गैर प्रान्त की शराब की तस्करी कैसे होती है जिसका खुलासा सुल्तानपुर की पुलिस ने करके सभी का होश उड़ा दिया शराब माफियाओ के हौसले इतने बुलंद होंगे इस बात को जानकर हर कोई हैरान हो जाएगा जिनके कंधे पर देश की जिम्मेदारी सरकार ने दे रक्खी है शराब माफिया अब उन्ही को ही अपनी तलवार का ढाल बना रहे है बहरहाल सुल्तानपुर जनपद की पुलिस ने शराब माफियाओ के मंसूबो पर पानी फेर दिया पच्चीस लाख की गैर प्रांत से लाई जा रही  अंग्रेजी शराब को पकड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
आगे पढ़े पूरा मामला
मैलेट्री केन्टीन का सामान बताकर जालंधर से झारखंड ले जाई जा रही शराब को पुलिस ने ट्रक ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 134/17 धारा 419,420,467,468,471 भा द वि व 60 /64 आबकारी अधिनियम के तहत चालक वेद प्रकाश पुत्र स्व सत्य नारायण  निवासी चांदा खलासी सुरेस यादव पुत्र जगन्नाथ निवासी नीमा जिला प्रतापगढ़ को जेल भेज दिया पुलिस की माने तो जनपद के दादुपुर गांव के पास लखनऊ सुल्तानपुर हाइवे पर एक ट्रक कंटेनर न एच आर 55 के 3020 संदिग्ध दशा में खड़ी थी जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे सूचना पर क्राइम ब्रांच व इलाके की पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रक को घेर लिया ट्रक पर बैठे खालसी व ड्राइवर से सामान की विलटी मांगने पर गवर्मेंट ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स केन्टीन स्टोर डिपार्टमेंट बेस डिपार्टमेंट जालंधर अंकित था जिसमे 27 प्रकार के घरेलू सामान की सूची थी जिसकी 810263.77 रुपये कीमत अंकित थी जिसमे लिखा था यह समान केन्टीन स्टोर डिपार्टमेंट बेस डिपार्टमेंट जालंधर कैंट से कैन्टीन स्टोर बेस डिपार्टमेंट डिप्टोली कैंट रांची झारखंड को भेजा जाना है यही नही कागजात में यह भी लिखा था कि इस समान को किसी भी चेक पोस्ट पर रोका न जाय पुलिस व आर टी ओ द्वारा चेक करने में डिटेन न किया जाय।
कन्टेनर में किस ब्रांड की थी शराब
कंटेनर के पिछले हिस्से में 40 अदद फ्रिज के क्षतिग्रस्त कवर बोरे में सिल कर रख्खे गए थे तथा अगले हिस्से में 146 पेटी में 1752 बोतल 1314 ली , व 137 पेटी में 3188 बोतल हाफ ,77 पेटी में 3696 बोतल क्वार्टर रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब बरामद हुई है जिसकी कीमत पुलिस ने पच्चीस लाख अड़तालीस हजार आठ सौ रुपये आंकी है ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे