अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर । जनपद के सभी हिस्सों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया । कुछ स्थानों पर तीन दिवसीय तो कुछ स्थानों पर छह दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है । तीन दिवसीय समारोह का विसर्जन शुक्रवार को संपन्न हुआ । पचपेड़वा नगर में स्थापित श्री कृष्ण राधा व गोपी ग्वालों की मूर्तियों का विसर्जन शुक्रवार की देर रात तक किया गया । विसर्जन के दौरान कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था कराई गई थी ।
जानकारी के अनुसार पचपेड़वा में मूर्तियों के विसर्जन के दौरान अक्सर तनाव उत्पन्न होने की सूचनाएं मिलती रही हैं । परंतु इस बार बिना किसी तनाव के श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में स्थापित की गई मूर्तियों का विसर्जन संपन्न कराया गया । गैंसड़ी से विधायक शैलेष सिंह शैलू की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार की शाम जुलूस निकाला गया जो नगर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरते हुए विसर्जन स्थल तक पहुंचा । मूर्तियों का विसर्जन कार्यक्रम रात तक चलता रहा । गाजे बाजे के साथ परंपरागत ढंग से विसर्जन जुलूस निकाला गया । विसर्जन जुलूस में डीजे के धुनों पर नाचते गाते श्रद्धालु पूरे हर्ष और उमंग के साथ चलते दिखाई दिए । शोभायात्रा में राधे कृष्ण के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था तथा अबीर गुलाल उड़ाते चल रहे श्रद्धालुओं का उमंग देखते ही बन रहा था । विशर्जन के साथ ही जन्मअष्टमी का तीन दिवसीय पर्व समाप्त हो गया । विशर्जन शोभायात्रा नगर के मरही माता मंदिर से पुरानी बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए नगर स्थित पुरानी बाजार पर जाकर समाप्त हुआ । श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पचपेड़वा क्षेत्र में लंबे अरसे से मनाया जाता रहा है । शोभा यात्रा के दौरान विधायक गैंसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू, नगर मंडल अध्यक्ष रामसरन गुप्ता, शिवगढ धाम मंदिर के कोषाध्यक्ष मुरारी लाल गुप्ता, पूर्व चैयरमैन ओमप्रकाश गुप्ता व अंकित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ