Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहु ने सास और नन्द को पिलाया जहर,दोनों की मौत




सतेन्द्र खरे 
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में स्वस्थ विभाग की व्यस्था की पोल खोलने वाला एक वीडियो सामने आया है।जिसमे एम्बुलेंस न मिलने पर रिक्सा ट्राली से मरीज को अस्पताल ले जा रहे है।मामला कौशाम्बी के सैनी थाना इलाके का है जहाँ आरोप है कि बहु ने अपनी सास व नन्द को शर्बत में जहर मिला कर पिला दिया था।ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन एम्बुलेंस आने में देरी लगी तो ग्रामीणों ने रिक्शा ट्राली से मरीज को एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गये ।लेकिन मामला जहर खाने का होने के वजह से डॉक्टर ने देखने से मना कर दिया तो दोनों मरीजो को साइकिल ट्राली से ही सिराथू सी एच सी ले गए जहाँ पर डॉक्टरों ने माँ को मृत्य बताया और बेटी की हालत नाजुक बताते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया जहा इलाज के दौरान बेटी की भी मौत हो गई l सिराथू के सरकारी अस्पताल मे भी एम्बुलेंस काफी देर से पहुँची| फिलहाल इस पूरे मामले मे पुलिस ने छोटी बेटी की तहरीर पर आरोपी भाभी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है| 


 सैनी कोतवाली से महज डेढ़ किमी दूर उसराइना गाँव निवासी भैया लाल शर्मा की कुछ साल पहले मौत हो गई है| घर मे उसकी पत्नी, दो बेटी व बेटा-बहू रहते है| छोटी बेटी नीतू की माने तो उसकी माँ विशुन देवी व भाभी नगीना देवी के बीच हमेशा अनबन रहती थी| पिछले चार-पाँच दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था| भाभी ने कई दिनों से उसकी माँ को खाना भी नहीं दिया| दोपहर को भाभी ने उन सभी को शर्बत बनाकर दिया था| भाभी के बनाए शर्बत को माँ व उसकी बड़ी बहन नीता ने पी लिया| उसके बाद ही दोनों की तबीयत बिगड़ गई और माँ घर मे ही मौत के आगोश मे समा गई जबकि बहन जिला अस्पताल ले जाते समय मर गई| नीतू की माने तो उसका भाई कमाने के लिए कही बाहर गया है| 


माँ-बेटी के ज़हरीला पदार्थ पीने से मौत की सूचना पर सैनी पुलिस गाँव पहुँची| पुलिस को दिये गए तहरीर मे मृतका की छोटी बेटी नीतू ने भाभी नगीना पर जहरीला शर्बत पिलाकर मरने का आरोप लगाया है| मामले मे सीओ सिराथू अंशुमान मिश्रा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज किया गया है| दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद सैनी पुलिस पड़ताल मे जुट गई है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जो तथ्य सामने आएँगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी| 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे