सुनील गिरि
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में महिलाओं की चोटी कटने की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है ताजा मामला थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव मुरादपुर का है जहाँ देर रात घर मे सो रही दो महिलाओं की चोटी कट गयी। जिससे परिवार सहित गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। गांव में महिलाओं, बच्चों सहित पुरुष भी ख़ौफ़ज़दा है।
आपको बतादे इससे पहले भी जनपद में करीब एक दर्जन से अधिक महिलाओ की चोटी कट चुकी है दो दिन पूर्व भी इसी गांव में एक महिला की चोटी कटी थी। देर रात कटी दो महिलाओं की चोटी में से एक महिला ने बताया की देर रात वह अपने पति व बच्चों के साथ सोयी हुई थी। एक भयानक बिल्ली रूपी कोई चीज़ आई और उससे हाथापाई करने लगी। जिसके बाद उसने उसके बाल काट दिए। उसकी हाथापाई से उसकी गर्दन पर भी निशान हैं। उसके बाद उस बिल्ली रुपी चीज़ ने उसे जोरदार सिर में टक्कर मारी दी। जिससे वह बेहोश हो गई। चोटी कटने की सूचना पर देहात थाने की पुलिस भी मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच में जुट गई है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ