Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कौशांबी:स्वास्थ्य विभाग के छापेमारी से झोलाछाप डाक्टरों में हडकंप


सतेन्द्र खरे 
कौशांबी: झोलाछापों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से पश्चिम शरीरा क्षेत्र में छापामारी की। यहां पर बिना अनुमति के पांच स्थानों पर क्लीनिक चल रही थी। टीम की ओर से सभी को नोटिस दी गई है। तीनों क्लीनिक से तीन दिन में वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर उनके खिलाफ की जाएगी। झोलाछाप ग्रामीण क्षेत्र में लोगों से उपचार के नाम पर भारी भरकम रकम वसूल रहे। स्वास्थ्य के नाम पर हो रही इस लूट पर जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाते हुए झोलाछाप के खिलाफ का निर्देश दिया। जिसके बाद सीएमओ कार्यालय की ओर से टीम का गठन कर किया गया। यह टीम भ्रमण कर क्षेत्र में उपचार कर रहे लोगों के वैध दस्तावेजों की मांग कर रहे। टीम में शामिल डा. नागेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को पश्चिमशरीरा में संचालित डा. एखलाक की क्लीनिक में छापामारी की गई। वहां मेडिकल स्टोर के साथ ही एक्सरे व अन्य सुविधा मरीजों को दी जा रही थी। पूछताछ के दौरान वह वैध रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा सके। डा. अजय जायसवाल के पास बीएचएमएस की डिग्री है। उनके क्लीनिक में एलोपैथ की दवाएं दी जा रही थी। इसी प्रकार बाजार में ही डा. भैरवलाल केसरवानी की क्लीनिक है। इनके पास आयुर्वेद की डिग्री है। यहां भी एलोपैथिक दवाओं से मरीजों का उपचार किया जा रहा था। इसके साथ ही बाजार में ही अजीत सिंह नाम के एक युवक ने पैथालाजी सेंटर खोल रखा है। इनके पास भी कोई डिग्री नहीं मिली। असाढ़ा चौराहे पर करन सिंह नाम के एक युवक लोगों का उपचार करते मिला। सभी को नोटिस देकर तीन दिनों के अंदर वैध दस्तावेज मांगा गया है।
सीएमओ कार्यालय की जांच टीम ने की छापामारी
होम्योपैथी और आयुर्वेद चिकित्सक कर रहे एलोपैथी इलाजक्षेत्र में चल रहे विभिन्न प्रकार के उपचार केंद्रों की जांच की जा रही। जो बिना अनुमति के संचालित हैं। उनसे वैध दस्तावेज मांगा गया है। दस्तावेज न दिखाने पर इनकी रिपोर्ट अधिकारियों को दी जाएगी। उनकी निर्देश के बाद इनके खिलाफ होगी। यह जांच लगातार चलती रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे