अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद :लखनऊ बनारस रेलवे ट्रेक पर लगभग बीस वर्षीय युवक क्षत बिक्षत शव ग्रामीणों ने देखा देखते ही हड़कंप मच गया और सूचना कोतवाली पुलिस को दी शव की शिनाख्त करा कर लाश को पीएम के लिए भेज दी और जॉच में जुटी है
शनिवार सुबह लगभग दस बजे डिहवा जसमड़ मजरे सरायपीर गॉव के किनारे रेलवे पटरी के किनारे लगभग बीस वर्षीय एक युवक का क्षत बिक्षत शव देखा गया देखते ही लोगों ने सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पहुचे एसएसआई ए के पाण्ड़ेय ने शव की शिनाख्त करा कर ली गयी है श्री पाण्ड़ेय ने बताया कि मृतक के पास से मिली मोबाइल के माध्यम से मृतक की पहचान दीपू सिंह पुत्र लल्लू सिंह 22 निवासी मगरहरा थाना उरई जालौन के रुप में हुई जिसे पीएम के लिए भेज कर परिजनों को सूचना दे दी गयी है जॉच की जा रही है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ