बिना हेलमेट बाइक चला रहे दरोगा जी हुए शर्मिदा , जब बच्चो ने थमाया फूल
अमरजीत सिंह
फैजाबाद:फैजाबाद सुल्तानपुर रोड पर ओवर ब्रिज के नीचे एसपी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया व ट्रेनी आईपीएस आभा पाण्डेय ने शानिवार दोपहर लगभग 1 बजे स्काउट के छोटे छोटे बच्चों के साथ गुलाब का फूल बाटना शुरू कर दिया।बिना हेलमेट व सीट बेल्ट पहने गाड़ी चला रहे लोगों को बच्चों ने हेलमेट पहनने के फायदे बताते हुए समझाया।पूराकलंदर के दरोगा इस्तियाक अहमद को भी एसपी सिटी ने रोककर हेलमेट न पहनने का कारण पूछते हुए हिदायत दिया।तभी बच्चों ने गुलाब का फूल देकर हेलमेट के फायदे बताये दरोगा जी इस विधा से काफी शर्मिंदा हुए।सैकड़ो बाईक व कार चालकों को फूल देकर हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग करने की सलाह दिया गया।बच्चों के साथ हुई इस अनूठी पहल का जोरदार असर दिखा बिना हेलमेट वाले दूसरे रास्ते से जाते या बच्चों से माफी मांगते नजर आये।इस पहल में शिव बोध सिंह मंडी चौकी इन्चार्ज, मार्कण्डेय सिंह फतेहगंज चौकी इंचार्ज, पारस नाथ यादव हवाई पट्टी चौकी इंचार्ज व सिपाही रविन्द्र यादव सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ