राकेश गिरी
बस्ती । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 74 वीं जयंती पर युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान कर उन्हें प्रेरणा दिवस के रूप में याद किया गया। रविवार को सेवा ब्लड बैंक मंे जिलाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी के नेतृत्व में युवाओं ने रक्तदान के द्वारा उनके योगदान का स्मरण किया।
युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अंकुर वर्मा ने कहा कि राजीव गांधी ने कठिन समय में देश की बांगडोर संभाला, कम समय में उन्होने ग्राम पंचायतांे को विकास के लिये सीधे धनराशि दिलाने, सूचना क्रान्ति, कम्प्यूटर, इसरों को मजबूत करने के साथ ही पंचायती राज व्यवस्था को समृद्ध बनाया। देश के विकास में उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। आतंकियों ने उन्हें असमय छीन न लिया होता तो आज भारत की राजनीति का परिदृश्य ही दूसरा होता।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी ने कहा कि राजीव जी देशवासियों के मन मस्तिष्क में सदैव जीवित रहेंगे, उन्होने किसानों, गांव, गरीब और युवाओं के लिये सर्वाधिक कार्य किया। आज जो संचार क्रान्ति दिखायी पड़ रही है वह राजीव जी की देन है।
रक्तदान करने वालों में आदित्य त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव, पवन वर्मा, गौरव मिश्र, दुर्गेश त्रिपाठी, पवन अग्रहरि, सर्वेश शुक्ल, पंकज द्विवेदी, अताउल्ला, सचिन शुक्ल आदि शामिल रहे। राजीव गांधी के जयंती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रूपेश पाण्डेय, अर्जुन कन्नौजिया, रोहन श्रीवास्तव, सूरज गुप्ता, अवनीश चौधरी, सौरभ सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, मोहम्मद युनुस रजा, शिवम श्रीवास्तव, रंजीत चौहान, लवकुश गुप्ता, आलोक कुमार आदि ने योगदान दिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ