अखिलेश तिवारी
पीएसी के गोताखोर कर रहे तलाश
बलरामपुर । जिले में गत एक सप्ताह से भीषण बाढ़ का कहर जारी है । राप्ती नदी के तांडव से 350 से अधिक गांव पानी से घिरे हुए हैं । रविवार को थाना गौरा चौराहा के ग्राम गुलरिहा अहिरौली के पास एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाई-बहन बाढ़ के पानी में बह गए । जिन्हें बचाने के चक्कर में मां भी डूबने लगी । जिसे गांव वाले ने किसी तरह बचा लिया ।
जानकारी के अनुसार थाना गौरा चौराहा के ग्राम गुलरिहा अहिरौली निवासी बहादुर पास के पिपरा चौराहे पर ठेला लगाने का काम करते हैं । रविवार के दोपहर उनकी लड़की क्रांति 13 अपने 3 वर्षीय भाई विकास को साथ लेकर बुखार की दवा लेने पिपरा चौराहे पर जा रही थी । सड़क के दोनों ओर बाढ़ का पानी भरा हुआ है । जाते समय विकास का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया । विकास को डूबते देख क्रांति भी बिकास को बचाने पानी में कूद गई । पानी का बहाव इतना तेज था कि दोनों डूबने लगे । बच्चों को डूबते देख उनकी मां रामावती भी पानी में कूद गई जिससे वह भी डूबने लगी । तीनों को डूबते देख स्थानीय लोग दौड़े और किसी तरह रामावती को बचा कर बाहर निकाल लिया परंतु दोनों बच्चों को नहीं बचा सके । काफी खोजबीन के बाद भी भाई-बहन का पता नहीं चला जिसके बाद थाना गौरा पुलिस को सूचना दी गई । थाना अध्यक्ष देवेंद्र पांडे ने बताया की सूचना पते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और पीएसी के गोताखोरों को दोनों बच्चों की खोज बीन के लिए बुला कर लगाया गया । समाचार लिखे जाने तक दोनों बच्चों का पता नहीं चल पाया था ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ