Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच के राजा के आगमन की तैयारियाँ लगभग पूर्ण,श्री गणपति पूजन महोत्सव "बहराइच के राजा"समिति की बैठक सम्पन्न

*रिपोर्ट:- विनोद श्रीवास्तव*


बहराइच। जिले की विख्यात  गणपति महोत्सव समिति "बहराइच के राजा" की तैयारियां अपने अंतिम चरण पर है। कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा बप्पा के स्वागत समाहरोह को ले कर आत्म मंथन व यात्रा की प्रशासन से जोर-आजमाईश लगभग सम्पन्न हो चुका।कमेटी का हर एक सदस्य जोर-शोर से "बहराइच के राजा" बप्पा को पंडाल में लाने के लिए बेताब है।बैठक समिति के संग्रक्षक शिवकुमार रस्तोगी के बशीरगंज स्तिथ पैत्रक आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्य्क्षता मनीष रस्तोगी एवं संचालन हिमांशु गुप्ता जी ने किया। बैठक में "बहराइच के राजा" के आगमन,स्वागत,व कार्यक्रमों में प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलने का आश्वासन देते हुवे,कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे हिन्दू कांवरिया संघ जिलाध्यक्ष एवं फायरब्रांड हिन्दू नेता श्री ब्रजेश गुप्ता जी ने सभी कार्यकर्ताओ को कार्यक्रम सफलता के मूलमंत्र दिये। हर तरह के सहयोग का आश्वासन देते हुवे कार्यक्रमो की रूप रेखा की समीक्षा भी की। इस दौरान पिछले सत्र में हुवे आय-व्यय के संपूर्ण लेखा-जोखा की एक-एक प्रति सभी सदस्यों को उपलब्ध करायी गई। समति महामंत्री हिमांशु गुप्ता ने सभी की जिम्मेदारियां तय करते हुए पूर्व हुई तैयारियों कि समीक्षा कर सभी तैयारियों पर संतोष जाहिर किया। इस दौरान वरिष्ट उपाध्यक्ष आलोक कोहली जी ने बताया की धार्मिक प्रश्नोत्तरी की सारी तैयारियां पूरी हो गई है। रजिस्ट्रेशन किये जा रहे हैं,इस दौरान संस्थापक सदस्य विनय रस्तोगी,अखिलेश यादव, राहुल गौड़, मीडिया प्रभारी विनोद श्रीवास्तव, शिवेंद्र त्रिपाठी (शीबू), शिवा राज, आकाश सोनी, आदित्य शुक्ला, स्वतंत्र गुप्ता, शुभम सोनी, मुकुल रस्तोगी, अनुभव रस्तोगी,गौरव अग्रवाल, यशु महेंद्र, शुभम श्रीवास्तव,एवं पूजा यजमान श्री विजय रस्तोगी पप्पू जी आदि लोग मौजूद थे।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे