अमरजीत सिंह
फैजाबाद :शिक्षा क्षेत्र रुदौली के मुज्जफरपुर मुदफरा गॉव में ग्राम प्रधान की मौजूदगी में ड्रेस बितरण किया गया है सोमवार को ग्राम प्रधान अंजनी पाण्ड़ेय व प्रधाना चार्य राजन कुमार ,सहायक अध्यापिका काजल श्रीवास्तव व ममता पाण्ड़ेय की मौजूदगी में प्राथमिक बिद्यालय में ड्रेस बितरण का आयोजन किया गया ड्रेस पाकर नौनिहालों के खुशी का ठिकाना न रहा इस अवसर पर दिनेश,आकाश,अऱुण,रबी,जब्बार,सा वंत व बिजय शुक्ला सहित क्षेत्र के दर्जनों समभ्रान्त लोग मौजूद रहे



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ