प्रतापगढ। लालगंज कोतवाली की नाक के नीचे सोमवार को दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी के घर में घुसे चोर लाखों उड़ाकर रफूचक्कर हो गये। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। घटना को लेकर व्यापारियों में खासा आक्रोश व्याप्त हो चला है। जानकारी के अनुसार लालगंज कस्बा निवासी हरिकेश कौशल पुत्र बृजलाल कौशल सर्राफा का कारोबार करता है। कस्बा स्थित मस्जिद के पीछे टावर के पास वह खुद के मकान में परिवार के साथ रहता हैं। व्यापारी का कहना है कि सोमवार की सुबह वह घर में बाहर से ताला लगाकर परिवार के साथ बाबा घुइसरनाथ के दर्षन पूजन को गया था। दोपहर करीब डेढ़ बजे घर वापस लौटा और ताला खोलकर अंदर गया तो सारा सामान बिखरा व कमरे में रखी आलमारी टूटी देख अवाक रह गया। पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि छत के रास्ते से आंगन की जाली काटकर अंदर घुसे अज्ञात चोर आलमारी का ताला तोड़कर लाखों के सोने चांदी के जेवरात व हजारों की नगदी समेत अन्य सामान चुरा ले गये। पीड़ित के मुताबिक करीब आठ तोले के सोने के जेवरात, सैंतीस हजार की नगदी आदि चोरों ने उड़ा लिया है। इधर कोतवाली की नाक के नीचे दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो चला है। कोतवाली पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने घटना का शीघ्र खुलासा न होने पर कोतवाली का घेराव कर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ