मोतीपुर (बहराइच)। गुलालपुरवा गांव स्थित तालाब में एक मगरमच्छ बाढ़ के पानी में बहकर आ गया है। मगरमच्छ ने एक युवक व तीन पशुओं पर हमला कर चुका है। लेकिन सूचना के बाद भी वनकर्मी गांव नहीं पहुंचे हैं। न ही मगरमच्छ को गांव से बाहर निकालने का कोई उपाय किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं।
कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के मोतीपुर रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़वा के गुलालपुरवा गांव के निकट 15 बीघा तालाब है। इस तालाब में पानी भरा था। लेकिन बाढ़ आने पर पानी और बढ़ गया। इसी में बहकर एक मगरमच्छ आ गया। मगरमच्छ ने सबसे पहले गांव निवासी भुवनेश पर हमला किया। आसपास के लोगों की मदद से उसे बचाया जा सका। इसके बाद गांव निवासी रामगोपाल व शोभाराम की भैंसों तथा नकछेद प्रसाद के पाड़ा पर हमला कर दिया। जिससे सभी जख्मी हो गए। घटना की सूचना रेंज कार्यालय मोतीपुर पर दी गई। लेकिन कोई भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है। वहीं मगरमच्छ के तालाब में बसेरा बनाने से गांव के लोगों में दहशत है। लोग घरों से बाहर निकलने में कतराते हैं। सभी ने तालाब से मगरमच्छ को निकलवाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ