रिपोर्ट:- आशुतोष मेहता
शिवपुर(बहराइच)। जिले में चोटी कटवा का अफवाह कम नहीं हो रहा है। थाना अंतर्गत आने वाले कोरडी एकघरा गाँव की एक महिला की उस वक़्त चोटी कट गई जिस वक्त वो अचेत अव्यवस्था में नींद में थी।बीती रात की हुई इस घटना से इलाके में सनसनी सी फैल गयी है वही जुगरी देवी(20) पत्नी मायाराम के साथ अचानक चोटी कटने की हुई वारदात के बाद नींद से जाएगी जुगरी बेहोश हो गयी। जिसके बाद उसे एम्बुलेंस की सहायता से ब्लॉक अस्पताल से बहराइच के लिए भेजा गया है ।
शिवपुर(बहराइच)। जिले में चोटी कटवा का अफवाह कम नहीं हो रहा है। थाना अंतर्गत आने वाले कोरडी एकघरा गाँव की एक महिला की उस वक़्त चोटी कट गई जिस वक्त वो अचेत अव्यवस्था में नींद में थी।बीती रात की हुई इस घटना से इलाके में सनसनी सी फैल गयी है वही जुगरी देवी(20) पत्नी मायाराम के साथ अचानक चोटी कटने की हुई वारदात के बाद नींद से जाएगी जुगरी बेहोश हो गयी। जिसके बाद उसे एम्बुलेंस की सहायता से ब्लॉक अस्पताल से बहराइच के लिए भेजा गया है ।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ