रिपोर्ट:- सत्येंद्र खरे
कौशाम्बी। झोला छाप चिकित्सको की जांच हेतु गठित टीम के इतर संविदा कर्मी कर रहा नर्सिंग होमो की जांच,काट रहा मलाई । उक्त संविदाकर्मी के क्रियाकलापों की जानकारी होने के बावजूद विभागीय जिम्मेदार मौन है । जनपद में झोलाछाप चिक्तिसको की धरपकड़ और कार्यवाही हेतु सी.एम्.ओ. कौशाम्बी द्वारा दो टीमें गठित की गयी हैं। जिसमे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर के नोडल अधिकारी डॉ जे.पी.साहू,डॉ नागेन्द्र चिकित्सक,उमेश्वर सिंह लिपिक एवं दिलीप कुमार चतुर्थ श्रेणी इसीप्रकार द्वितीय टीम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.एल.जायसवाल एवं जीवन लाल लिपिक को नामित किया गया था।सी.एम्.ओ. महोदय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपील की गयी थी कि चयनित टीम के आलावा यदि कोई अन्य विभागीय कर्मी क्षेत्र में झोलाछाप से अवैध रूप से धनउगाही करते हुए पाया जाता है तो उसकी सूचना सी.एम.ओ. को उनके दूरभाष पर दी जाय।आज दिनांक 21 अगस्त को जनपद के पूरामुफ्ती स्थित जय भारत हॉस्पिटल में एक मुख्यालय में कार्यरत एक संविदाकर्मी द्वारा टीम के अन्य सदस्यों के साथ जांच करते हुए पाया गया।सूत्रों की माने तो ये संविदाकर्मी क्षेत्र के अन्य झोलाछाप डाक्टरों से संपर्क कर विभागीय अधिकारियों के नाम पर मोटी रकम वसूलता है।इस संविदा कर्मी के क्रियाकलाप से विभाग को विभाग जानते हुए भी कोई कार्यवाही नही कर रहा।इस बाबत संविदाकर्मी का झोलाछाप की जांच किये जाने से तरह तरह की चर्चाएं जोरो पर है।
कौशाम्बी। झोला छाप चिकित्सको की जांच हेतु गठित टीम के इतर संविदा कर्मी कर रहा नर्सिंग होमो की जांच,काट रहा मलाई । उक्त संविदाकर्मी के क्रियाकलापों की जानकारी होने के बावजूद विभागीय जिम्मेदार मौन है । जनपद में झोलाछाप चिक्तिसको की धरपकड़ और कार्यवाही हेतु सी.एम्.ओ. कौशाम्बी द्वारा दो टीमें गठित की गयी हैं। जिसमे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर के नोडल अधिकारी डॉ जे.पी.साहू,डॉ नागेन्द्र चिकित्सक,उमेश्वर सिंह लिपिक एवं दिलीप कुमार चतुर्थ श्रेणी इसीप्रकार द्वितीय टीम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.एल.जायसवाल एवं जीवन लाल लिपिक को नामित किया गया था।सी.एम्.ओ. महोदय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपील की गयी थी कि चयनित टीम के आलावा यदि कोई अन्य विभागीय कर्मी क्षेत्र में झोलाछाप से अवैध रूप से धनउगाही करते हुए पाया जाता है तो उसकी सूचना सी.एम.ओ. को उनके दूरभाष पर दी जाय।आज दिनांक 21 अगस्त को जनपद के पूरामुफ्ती स्थित जय भारत हॉस्पिटल में एक मुख्यालय में कार्यरत एक संविदाकर्मी द्वारा टीम के अन्य सदस्यों के साथ जांच करते हुए पाया गया।सूत्रों की माने तो ये संविदाकर्मी क्षेत्र के अन्य झोलाछाप डाक्टरों से संपर्क कर विभागीय अधिकारियों के नाम पर मोटी रकम वसूलता है।इस संविदा कर्मी के क्रियाकलाप से विभाग को विभाग जानते हुए भी कोई कार्यवाही नही कर रहा।इस बाबत संविदाकर्मी का झोलाछाप की जांच किये जाने से तरह तरह की चर्चाएं जोरो पर है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ