चांदा/ सुल्तानपुर। मनरेगा कार्य देखने गये प्रधान पुत्र संजीत सिंह को दबंगो ने मारा पीटा व् चैन छीनी।चांदा थाना क्षेत्र के हड़िया सरपतहा ग्रामसभा की वर्तमान प्रधान तपेसरा सिंह है। हड़िया में मनरेगा से मार्ग पर मिट्टी का कार्य हो रहा था। उसी को देखने पहुचे उनके पुत्र संजीत सिंह को वहा के अपराधी किस्म के युवक पहुच कर मारा पीटा व चैन पर्श छीन लिया ।गांव वाले हल्ला सुनकर दौड़े तो वो लोग फरार हो गए ।पुलिस ने मामले में चार लोगो के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया।परन्तु पुलिस के रवैये से असंतुस्ट लोगो ने थाने कक घेराव किया। क्योकि पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजने के बजाय शान्ति भंग में चालान किया।इसी से गुस्साए लोगो ने थाने पहुच कर किया घेराव।
दबंगों ने प्रधानपुत्र को पीटा छीनी चैन
अगस्त 22, 2017
0
चांदा/ सुल्तानपुर। मनरेगा कार्य देखने गये प्रधान पुत्र संजीत सिंह को दबंगो ने मारा पीटा व् चैन छीनी।चांदा थाना क्षेत्र के हड़िया सरपतहा ग्रामसभा की वर्तमान प्रधान तपेसरा सिंह है। हड़िया में मनरेगा से मार्ग पर मिट्टी का कार्य हो रहा था। उसी को देखने पहुचे उनके पुत्र संजीत सिंह को वहा के अपराधी किस्म के युवक पहुच कर मारा पीटा व चैन पर्श छीन लिया ।गांव वाले हल्ला सुनकर दौड़े तो वो लोग फरार हो गए ।पुलिस ने मामले में चार लोगो के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया।परन्तु पुलिस के रवैये से असंतुस्ट लोगो ने थाने कक घेराव किया। क्योकि पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजने के बजाय शान्ति भंग में चालान किया।इसी से गुस्साए लोगो ने थाने पहुच कर किया घेराव।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ