राकेश गिरी
बस्ती। पूरे प्रदेश में जहाँ लोग सड़क साफ कर स्वच्छता अभियान चला रहे है वही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रमाकान्त पाण्डेय ने स्कूल के शौचालय साफ कर लोंगो सन्देश दिया है । रमाकांत पाण्डेय ने अपने गांव, घर से स्वच्छता अभियान की शुरूआत किया। गुरूवार को वे गौर विकास खण्ड के ढोढरी निवासियों के साथ मिलकर फावडा उठाया और प्राथमिक विद्यालय पर साफ सफाई करने के साथ ही विद्यालय का शौचालय भी साफ किया। कहा कि स्वच्छता अभियान की शुरूआत जब तक खुद से नहीं होगी, समस्या बनी रहेगी। उन्होने छात्रों को भी नसीहत किया कि वे अपने हाथ जरूर साफ रखे और बस्तों को भी व्यवस्थित रखे।
ग्रामीणों का आवाहन किया कि वे अपने घरों के आस पास कूडा करकट एकत्र न होने दें और नियमित साफ सफाई करें जिससे गंदगी संक्रामक बीमारियों से बचा जा सके। इसी कड़ी में उन्होने प्राथमिक विद्यालय बुढउवा, छितहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलुआ में भी स्वच्छता अभियान चलाया।
स्वच्छता अभियान में ग्राम प्रधान विन्दू यादव, शशिकान्त पाण्डेय, पवन वर्मा, चन्द्र प्रकाश तिवारी, महेश पाल, सोमई, छोटेलाल, सीताराम, बालकेश, पेशकार, पप्पू पाठक, बाबूराम मौर्या, रामनरेश आदि ने योगदान दिया। ग्रामीणों का कहना था कि हाथ में झाडू लेकर फोटो खिचवा लेने से स्थिति नहीं बदलेगी। प्राथमिक विद्यालय के शौचालय तक की सफाई कर भाजपा नेता रमाकान्त ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ