खुर्शीद खान
सुलतानपुर ।भारत छोड़ो आन्दोलन की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर आज जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह की अध्यक्षता में पंचायत सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी का सन्देश पढ़ा गया एवं 15 बिन्दुओं पर उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने शपथ दिलायी गयी।
नये भारत के निर्माण, स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त भारत तथा भ्रष्टाचार मुक्त भारत को सफल बनाने में अपना योगदान दें: सीडीओ
इस अवसर पर पंचायत सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने सभी का आवाहन् किया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नये भारत के निर्माण, स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त भारत तथा भ्रष्टाचार मुक्त भारत को सफल बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत हमें अपने जिले को अक्टूबर 2018 तक ओ.डी.एफ. बनाना है। सरकार के इस महत्वपूर्ण संकल्प को सफल बनाने में हमारे पंचायत प्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि हमारे पंचायत प्रतिनिधि प्रधानमंत्री जी के सन्देश को सफल बनायें तथा लिये गये शपथ के अनुसार अपने गांव में शासकीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में अपना सक्रिय सहयोग दें।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा पंचायतों को सुदृढ़ करने एवं पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिये अनेक योजनायें संचालित की गयी है। इस अवसर पर कार्यधिकारी जिला पंचायत राम निहोर प्रसाद ने पंचायत सम्मेलन का संचालन किया तथा 2022 तक नये भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय सहभागिता का आवाहन् किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक एस.के.द्विवेदी, उपायुक्त मनरेगा विनय कुमार श्रीवास्तव, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत महेशचन्द्र गोयल, जिला पंचायतराज विभाग के अभिषेक सिंह तथा सदस्य जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधानगण आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ