सुलतानपुर ।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अन्तर्गत आज ब्लाक मुख्यालय दोस्तपुर में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम ने किया। इस अवसर पर विधायक जी ने ब्लाक परिसर में आयोजित विभिन्न विभागों सूचना, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, बाल विकास, स्वच्छता, कृषि, लघु सिचाई, बैंक आफ बड़ौदा, पशुपालन, श्रम विभाग, मनरेगा, गन्ना आदि विभागों के प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया तथा शासन की नीतियों/विकास कार्यक्रमों तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन से सम्बन्धित दी जा रही जानकारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा लघु एवं सीमांत कृषकों को ऋण मोचन योजना के सम्बन्ध में दी जा रही जानकारियों के बारे में एल.डी.एम. से जानकारी ली।
विधायक श्री गौतम ने दीपप्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। समारोह को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल जी के उच्चादर्श अनुकरणीय हैं। उनकी सोच थी कि जब तक पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक विकास की किरण नहीं पहंचती प्रदेश व देश का समग्र विकास सम्भव नहीं। उन्होंने कहा कि हमारी वर्तमान प्रदेश सरकार पंडित जी की इस सोच का अनुकरण कर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने हेतु अनेक योजनायें संचालित की है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु यह अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी पूरे प्रदेश में ब्लाक एवं जिला स्तर पर आयोजित हो रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य , शिक्षा एवं सुरक्षा हमारी वर्तमान सरकार की सोच है। उन्होंने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी पंडित जी की सोच को सार्थक करने की दिशा में सबका साथ सबका विकास दृष्टिकोण अपनाते हुये सभी के लिये योजनायें संचालित की है।
समारोह की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी डॉ.डी.आर.विश्वकर्मा ने की। उन्होंने कहा कि पंडित जी का प्रारम्भिक जीवन काफी संघर्षों में बीता लेकिन वे अपने सिद्धांत से विचलित नहीं हुये। पंडित जी के सिद्धांतों को वर्तमान केन्द व प्रदेश सरकार अनुकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि अन्त्योदय के विकास के बिना राष्ट्र का समग्र विकास सम्भव नहीं। उन्होंने कहा कि किसान समृद्धि होगा तो हमारा लोकतन्त्र और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि पंडित जी भौतिक विकास के साथ आध्यात्यमिक विकास भी चाहते थे। उन्होंने कहा कि महापुरूषों का जीवन हम सभी के लिये अनुकरणीय है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक/जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों को पुष्प एवं पुस्तक भेंटकर स्वागत किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ