Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सीएम योगी ने फैज़ाबाद ,अम्बेडकरनगर और बस्ती में पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण किया


राकेश गिरी 
बस्ती  ।  आज मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने फैज़ाबाद अम्बेडकरनगर बस्ती   में पहुचकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया । साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ में तेजी से कार्य हुआ है हम सबका मानना है कि आपदा में होने वाली नुकसान को कम किया जा सकता है 25 जनपद नेपाल से आने वाले जल से बाढ़ आई ,तेजी से राहत कार्य किया गया है ,सभी ने सराहनीय कार्य किया है बस्ती की 2 तहसील में 64 गाँव मे आम जनमानस को नुकसान हुआ है 40 गाव मेरुण्ड है ,राहत कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नही होगी ,क्लोरीन की गोली भी पैकेज में दिया जा रहा है जिसका उपयोग करे । किसी भी प्रकार के नुकसान के लिये तत्काल राहत दिया जाए जिनके मकान गिरे है उन्हें मकान दिया जाएगा ,फसल का मुआयजा भी दिया जाएगा ,जल्द ही मुंडेरवा में आएंगे और नई मिल को सुरु किया जाएगा ,सितम्बर तक गन्ना भुगतान कर दिया जाए ,सभी प्रभावित परिवार के प्रति सम्बेदना है ,बाढ़ के बाद तुरन्त स्वास्थ कैम्प लगवाए ।

यहाँ वितरण सामग्री के दौरान जिला अध्यक्ष अज्जु हिंदुस्तानी , सांसद हरीश द्विवेदी विधायक दयाराम चौधरी , सी ए चन्द्र प्रकाश शुक्ला अजय सिंह , रवि सोनकर संजय जायसवाल अजय सिंह गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे