Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:विषैले जन्तु के काटने से मेघा ऋषि आश्रम के महन्त का देहांत


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद  : मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सुनबा के निकट गोमती नदी के तट पर स्थित मेघा ऋषि आश्रम के महन्त बाबा सत्यनारायण दास (45) की जहरीले सांप के काटने से मृत्यु हो गयी सोमवार की रात करीब दस बजे मेघा ऋषि आश्रम के महन्त बाबा सत्यनारायण दास आश्रम पर पूजा कर रहे थे उसी समय एक जहरीले सांप ने महन्त के दाहिने हाथ की दो उंगली में डस लिया महन्त सत्यनारायण दास ने अपने कुछ शिष्यों को फोन करके इसकी जानकारी दी ग्राम गनेशपुर के नीरज सिंह तथा विपिन सिंह ने बताया कि सूचना पाकर दर्जनों उनके शिष्य मौके पर पहुंचे तब तक महन्त सत्यनारायण दास की मृत्यु हो चुकी थी ग्राम सुनबा के प्रधान शेरबहादुर सिंह ने बताया कि करीब 15 वर्ष पूर्व उड़ीसा से आये महन्त सत्यनारायण दास मां कामाख्या भवानी मंदिर से करीब एक किमी0 पश्चिम जंगल में गोमती नदी के किनारे बने मेघा ऋषि आश्रम पर रहते थे आश्रम पर प्रतिदिन दूर दराज से श्रद्धालु आकर पूजा करके महन्त से आशीर्वाद लेते थे मंगलवार को प्रातः जैसे ही महन्त सत्यनारायण दास के निधन का समाचार क्षेत्रवासियों को मिला आश्रम पर पहुंचने वालों का तांता लग गया हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने पहुँच कर गम का इजहार किया ग्राम प्रधान शेरबहादुर ने बताया कि महंत के निधन का समाचार सुनकर उनके परिजन उड़ीसा से फ्लाइट से आ रहे है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे