Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों की जाँच से हडकंप


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद: जिले के बीकापुर शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत रामपुरभगन बाजार में कुकुरमुत्ते की तरह उग आये बिना किसी मान्यता के चल रहे प्राइवेट स्कूलो का निरीक्षण खण्ड शिक्षाधिकारी बीकापुर रामतीर्थ वर्मा ने मंगलवार को किया।इस दौरान उन्होंने 12 स्कूलो का निरीक्षण कर मौके पर ही 3 स्कुलो को बंद कराया कुछ  स्कुलो के प्रबंधको  ने मान्यता की फ़ाइल विभाग में जमा होने की बात बताने पर उन्हें नोटिस रिसीव कराया।खंड शिक्षा अधिकारी रामतीर्थ वर्मा ने बताया कि संतराम स्मारक विद्यालय सतना में कोई अध्यापक न मिलने के कारण बच्चों को घर भेज दिया गया विकास पब्लिक स्कूल एवम् आलोक कोचिंग सेंटर रामपुरभगन बिना मान्यता और खपरैल तथा जर्जर मकान में चलने के कारण तत्काल प्रभाव से बंद करा कर बच्चों को घर भेज दिया गया।बाला जी शिक्षण संस्थान व आदर्श पब्लिक स्कूल ,वीनस इंस्टिट्यूट तथा वीनस इंटर कालेज में मौजूद  प्रधानाचार्य एवम् प्रबंधको ने बताया कि मान्यता संबंधी फाइल विभाग में जमा है बाबा भगन राय के प्रबंधक ने 1 से 5 तक की  मान्यता का कागज दिखाया बिना मान्यता के चल रहे 6 ,7,8 क्लास को बंद करने एवम् बच्चों को घर भेजने की बात कही।इन विद्यालयो को नोटिस रिसीव कराई गयी कोचिंग सेंटर बताने वाले प्रबंधको को सरकारी विद्यालय के समय 8 से 1 बजे तक कोचिंग न चलाने के लिए कहा गया।उन्होंने बताया कि नोटिस देने बावजूद यदि बिना मान्यता के स्कूल अथवा कोचिंग चलता पाया गया तो उसके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराया जायेगा इसके लिए उन्होंने साथ चल रहे एन पी आर सी रविन्द्र गौतम को निगाह रखने की हिदायत दी।उन्होंने अभिभावको से अपने बच्चों को नजदीक के प्राथमिक एवम् पूर्वमाध्यमिक विद्यालय में एडमिशन कराने की सलाह दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे