सुनील गिरि
हापुड़:उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना देहात छेत्र के मोहल्ला शक्ति नगर में मनचलो को एक लड़की का हाथ पकड़ना पड़ा भारी लड़की ने किया विरोध लड़की के भाई व मोहल्ले के लोगो ने दोनों को पकड़ कर जम कर जम कर पीटा और उनकी बाइक को तोड़ डाला सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने दोनों को भीड़ से छुड़ा कर लिया हिरासत में ।
आपको बता दे ये सारा मामला हापुड़ जनपद के थाना देहात छेत्र के मोहल्ला शक्ति नगर का है जहाँ स्कूल जा रही छात्रा से दो बाइक सवार मनचलो कई दिन से छात्रा से आते जाते छेड छाड़ करते थे जिसके बारे पीड़ित छात्रा ने अपने घर पर बताया तो छात्रा का भाई भी आज छात्रा के पीछे चलने लगा और मोहल्ले में पहुचते ही आरोपी युवको ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर ओर छात्रा का हाथ पकड़ कर खीचने लगे तो लड़की का भाई इसका विरोध करने लगा शोर की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और आरोपी युवको को जम कर पीटा और उनकी बाइक भी छतिगर्षत कर दी लोगो का उत्तर प्रदेश सरकार पर भी आरोप लगाया कि जब सरकार ने एंटीरोमियो दल बनाया हुआ है तो सरकार का ये दल केवल शुरू में ही काम करता दिखाई दिया था लेकिन अब कोई कार्यवाही नही की जा रही है जिससे इस तरह के मजनुओं की हिम्मत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है सरकार को इस ओर कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए जिससे इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके हालांकि पुलिस ने मोके पर पहुँच कर आरोपी दोनों युवकों को हिरासत में तो ले लिया है देखने वाली बात ये होगी कि इन पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है ।
भीड़ ने मनचलों के वाहन को कुछ इस तरह दिया अंजाम
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ