सतेन्द्र कौशाम्बी
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक माँ ने अपने महज तीन दिन के बेटे को तालाब किनारे फेक कर उसे इंसानियत को झगझोर देने वाली मौत दे दी | मामला चरवा थाना इलाके के सैयद सरावा गाव का है जहाँ सुबह एक नवजात तीन दिन के बच्चे का शव तालाब के किनारे झाड़ियो में मिला |
स्थानीय लोगो के मुताबिक बच्चे को एक पालीथीन में लपेट कर झाड़ियो के पास फेका गया था जिसे कुत्ते और जंगली जानवर अपना निवाला बनाने की कोशिस कर रहे थे | पालीथीन में इंसानी बच्चे का शव देख लोगो ने चरवा पुलिस को सूचना दी | मौके पर पहुची पुलिस ने बच्चे की लाश की शिनाख्त करने के बहुत कोशिस की लेकिन आस-पास के लोग बच्चे के बारे में कुछ भी नहीं बता सके | चायल सर्किल के पुलिस अधिकारी एसएस ग्रोवर का कहना है कि स्थानीय लोगो की सूचना पर चरवा पुलिस मौके पर गई थी | बच्चे की लाश की शिनाख्त की तमाम कोशिस की गई, लेकिन कोई भी शख्स बच्चे के बारे में जानकारी नहीं दे सका | फिलहाल पुलिस ने लावारिस हालत में मिले बच्चे के शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ