Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती :विधायकों और सांसदों ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया




राकेश गिरी 
बस्ती : स्वच्छ उत्तर प्रदेश स्वस्थ उत्तर प्रदेश अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम जिले में सभी विधायक और सांसदों ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने सुबह से ही महिला अस्पताल से भगत सिंह चौक तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।
आज सुबह सांसद श्री द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सर्व समाज की जागरूकता से ही समाज में स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण कायम होगा। प्रत्येक व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने गांव गली मोहल्ले में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे तभी केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान व स्वच्छ उत्तर प्रदेश स्वस्थ उत्तर प्रदेश अभियान धरातल पर सफल हो सकेगा। सांसद श्री द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए बूथ स्तर पर स्वच्छता कमेटियां गठित करके जन-जन तक प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की मंशा को बताएं साथ ही आम जनता को गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में भी अवगत कराएं। सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यदि देश व प्रदेश को तरक्की की ओर ले जाने के लिए झाड़ू उठा सकते हैं तो हम सभी को इस कार्य के लिए तनिक भी गुरेज नहीं करना चाहिए। इसके अलावा हरैया में विधायक अजय सिंह,कप्तानगंज में सी0पी0शुक्ल,महादेवा में विधायक रविसोनकर, बस्ती शहर में विधायक दयाराम चौधरी,रुधौली में विधायक संजय जायसवाल के साथ सैकड़ो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी जगह जगह स्वच्छता कार्यक्रम के तहत लोगो को जगरूप किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे